फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

जमशेदपुर के गोलमुरी थाना क्षेत्र के नामदा बस्ती में शनिवार तड़के एक सनसनीखेज वारदात हुई थी. यहां 30 वर्षीय मनीषा कौर का शव उसके घर से बरामद किया गया था. उसकी गर्दन चाकू से रेती गई थी. घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की. प्रारंभिक जांच में संदेह पति सागर पर गया, जो मौके से फरार हो गया था.  थाना प्रभारी राजन ने इस मामले में लगातार जांच की और पिता हरदेव सिंह, छोटे बेटे रौनक को उठाया, जिसके बाद शाम को पुलिस के परिवार पर बढ़ते दबाव को देखते हुए बॉउंसर सागर ने थाना में समर्पण कर दिया. पुलिस के समक्ष उसने अपना गुनाह कबूला और फिर घटना में प्रयुक्त चाकू को भी डोबो से बरामद करा दिया. रविवार को पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है.

पत्नी का कातिल सागर और केबुल टाउन मेन रोड स्थित एमएस ढाबा के पास हुए आपराधिक मामले का अभियुक्त गोलमुरी पुलिस की गिरफ्त में, साथ में उपलब्धि हासिल करने वाली टीम

पत्नी ने नहीं करने दिया सेक्स तो सागर ने उठाया यह कदम

पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की, जहां उसने पत्नी की हत्या करने का अपराध स्वीकार कर लिया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सागर ने पूछताछ में खुलासा किया कि घटना की रात उसने सेक्स उत्तेजक दवा का सेवन किया था. इसके बाद उसने पत्नी से अप्राकृतिक यौनाचार की मांग की. पत्नी मनीषा ने इसका विरोध किया, जिससे गुस्से में आकर उसने चाकू से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी थी.

जानकारी के अनुसार, मनीषा और सागर ने करीब नौ साल पहले प्रेम विवाह किया था. दोनों के दो छोटे बच्चे हैं. घटना के बाद बच्चों का भविष्य अनिश्चित हो गया है. गोलमुरी थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे भेज दिया गया है. हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है. स्थानीय लोगों के अनुसार, दंपत्ति सामान्य जीवन जीते दिखाई देते थे. इस घटना ने पूरे इलाके को हिला दिया है.

पुलिस मामले के हर पहलू की जांच कर रही है. मालूम हो कि सागर के पिता और देबे और मनीषा के पिता अच्छे दोस्त थे. देबे से जमीन लेकर मनीषा के पिता ने मधुसूदन के पीछे घर बनाया था. उसी दौरान सागर और मनीषा में प्यार परवान चढ़ गया, जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली. इसके बाद मनीषा के पिता ने उससे नाता तोड़ लिया था. इस घटना को लेकर तभी पुलिस को एफआईआर करनी पड़ी. खैर, यह घटना की अलग अलग चर्चाएं अभी भी नामदाबस्ती में चल रही है. हँसता खेलता परिवार दुखों का सामना कर रहा है. 

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version