फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के सीतारामडेरा गुरुद्वारा साहिब में पिछले तीन सालो से प्रति वीरवार को आसा दी वार का कीर्तन का आयोजन स्त्री सत्संग सभा द्वारा किया जा रहा है, जिसमें काफ़ी संख्या में बीबिया शामिल होती है और ग़ुरबानी गायन करती है. गुरुवार को आसा दी वार की समाप्ति के बाद स्त्री सत्संग सभा की बीबियो के द्वारा वरीय उपाध्यक्ष सरबजीत कौर को उनके द्वारा किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यों के लिए बाबा दीप सिंह की कि तस्वीर और सिरोपा देकर सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़े : Jamshedpur : पटमदा में इनर व्हील क्लब का कार्यक्रम, ग्रामीणों को भोजन और बच्चों को पठन सामग्री बांटी गई
वरीय उपाध्यक्ष सरबजीत कौर ने अपने संबोधन में कहा कि उनके समाज के प्रति किए जा रहे कार्य आगे भी जारी रहेंगे। इस दौरान अमनदीप कौर, सतनाम कौर, बलविन्दर कौर, बलविंदर कौर बेदी, सुरजीत कौर, कलवंत कौर सहित काफ़ी संख्या में बीबियां शामिल थी।