फतेह लाइव, रिपोर्टर.
दुर्गा पूजा की छुट्टी के बाद टाटा मोटर्स कंपनी में सोमवार से सुचारू रूप से कार्य आरंभ हुआ. यहां के कर्मचारियों ने दिवंगत रतन टाटा को श्रद्धांजलि देने के लिए सभी डिवीजन में शोक सभा आयोजित की. सभी कार्यक्रमों में अध्यक्ष गुरमीत सिंह महामंत्री आर के सिंह उपस्थित हुए.
सबसे पहले श्रद्धांजलि सभा सुबह 8:00 बजे प्लांट 3 में आयोजित की गई. इसके उपरांत एचबीटीएल हीट ट्रीटमेंट न्यू ड्रीम लाइन फाउंड्री, रियल एक्सल सीटीआई फ्रंट, एक्सल इंजन, डिविजन प्लांट 1-फ्रेम फैक्ट्री वर्ल्ड ट्रक इन सभी जगह पर शोक सभा आयोजित की गई.
रतन टाटा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए महामंत्री आरके सिंह ने कहा आज मीडिया के माध्यम से रतन टाटा के बारे में जितना जानकारी मिल रहा है. सचमुच में वह मसीह के रूप में हम लोगों के बीच थे और हम लोग खुशनसीब हैं कि टाटा ग्रुप में काम करते हैं और उनके सानिध्य हम लोगों को मिला.
इस अवसर पर पर अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने कहा टाटा साहब को पूरा जमशेदपुर नमन कर रहा है. वह मानव से ही नहीं पशु पक्षियों से भी कितना प्रेम रखते थे. यह आप सब समाचार पत्रों और अन्य माध्यम से सुन पा रहे हैं. जहां मनुष्यों के लिए उन्होंने कैंसर का अस्पताल स्थापित किया, तो वहीं पशुओं के लिए भी चिकित्सा का व्यवस्था. हम सच्चे दिल से उन्हें नमन करते हैं.