फतेह लाइव, रिपोर्टर.

8 मई को विश्व रेड क्रॉस दिवस को लेकर जमशेदपुर रेड क्रॉस भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. यह दिवस रेड क्रॉस की स्थापना और प्रेरणादाता जिम हेनरी ड्रूनेट की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. जिसे लेकर पूरे दुनिया में रेड क्रॉस के द्वारा रक्तदान के अलावे विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. रेड क्रॉस दिवस 2024 की थीम – “मैं खुशी के साथ देता हूं और जो खुशी मैं देता हूं, वह एक पुरस्कार है” रक्तदान शिविर आयोजित की जिसकी जानकारी देते हुए रेड क्रॉस सोसाइटी पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने बताया कि गर्मी में रक्त की कमी हो जाती है. इसलिए आज से लेकर 30 जून तक कम से कम 2000 यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य रखा गया है.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : साकची डालडा लाइन में आगलगी के पीड़ित की सुध लेने पहुंचे झामुमो और बीजेपी प्रत्याशी

डीडीसी नो रक्तदाताओं को मतदान के लिए किया प्रेरित

उन्होंने बताया कि रेड क्रॉस द्वारा कई तरह के मानवता को समर्पित कार्यक्रम चलाए जाते हैं. जमशेदपुर शहर रक्तदान के लिए एक आदर्श शहर भी कहा जाता है. अभी तक रेड क्रॉस द्वारा लगभग 1000 से ज्यादा रक्तदान शिविर आयोजन कर दो लाख से ज्यादा यूनिट रक्त संग्रह कर जमशेदपुर ब्लड बैंक को दिया है, ताकि लोगों की जान बचाई जा सके. वहीं इस अवसर पर जिले के डीडीसी मनीष कुमार भी पहुंचे और रक्तदाताओं का हौसला अफजाई कर 25 मई को मतदान करने के लिए प्रेरित किया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version