बिजनेस मैनेजमेंट में छात्र के लिए 94 जबकि छात्राओं के लिए 88 पर्सेंटाइल अनिवार्य

फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

देश के प्रतिष्ठित बिजनेस स्कूल एक्सएलआरआई – जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट ने जैट 2026 के परिणामों के बाद अपने प्रमुख पीजीडीएम पाठ्यक्रमों के लिए आधिकारिक इंटरव्यू कटऑफ की घोषणा कर दी है. संस्थान ने इस साल भी अकादमिक उत्कृष्टता और नेतृत्व क्षमता को प्राथमिकता देते हुए विभिन्न श्रेणियों के लिए अलग-अलग कटऑफ निर्धारित किए हैं.

बिजनेस मैनेजमेंट (बीएम) : पुरुष वर्ग के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा
संस्थान द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, पीजीडीएम (बिजनेस मैनेजमेंट) और इसके ‘इंटरनेशनल स्पेशलाइजेशन’ प्रोग्राम के लिए कटऑफ एक समान रखे गए हैं. इंजीनियरिंग और नॉन-इन्जीनियरिंग, दोनों ही पृष्ठभूमि के पुरुष उम्मीदवारों के लिए कुल 94 पर्सेंटाइलका कटऑफ तय किया गया है. वहीं, महिला उम्मीदवारों के लिए यह सीमा 88 पर्सेंटाइल रखी गई है. थर्ड जेंडर के लिए बीएम 88 में पर्सेंटाइल तय किया गया है. चयन प्रक्रिया को निष्पक्ष बनाने के लिए संस्थान ने एक ही एकीकृत जीडी-पीआई प्रक्रिया अपनाने का निर्णय लिया है.

एचआरएम : पृष्ठभूमि के आधार पर राहत

मानव संसाधन प्रबंधन (एचआरएम ) प्रोग्राम के लिए एक्सएलआरआई ने उम्मीदवारों की पृष्ठभूमि को ध्यान में रखते हुए लचीलापन दिखाया है:

* इंजीनियरिंग पुरुष: 92 पर्सेंटाइल
* नॉन-इन्जीनियरिंग पुरुष: 90 पर्सेंटाइल
* इंजीनियरिंग महिला: 87 पर्सेंटाइल
* नॉन-इन्जीनियरिंग महिला: 84 पर्सेंटाइल

संस्थान ने स्पष्ट किया है कि एचआरएम प्रोग्राम के लिए निर्णय लेने की क्षमता (डीएम ) और भाषाई योग्यता (वीएएलआर ) पर विशेष ध्यान दिया गया है. थर्ड केंद्र के लिए एचआरएम में 87 परसेंटाइल तय किया गया है.

4,500 उम्मीदवारों को मिलेगा इंटरव्यू का मौका

एक्सएलआरआई के प्रवेश समन्वयक प्रोफेसर राहुल के. शुक्ला ने बताया कि इस वर्ष लगभग 4,000 से 4,500 उम्मीदवारों को साक्षात्कार (इंटरव्यू) के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. साक्षात्कार के दौरान उम्मीदवारों की संवाद शैली, नैतिक तर्क शक्ति और नेतृत्व क्षमता का बारीकी से आकलन किया जाएगा. प्रोफेसर शुक्ला ने कहा, “हमारा उद्देश्य केवल मेधावी छात्र चुनना नहीं, बल्कि ऐसे जिम्मेदार लीडर्स तैयार करना है जो समाज और संगठनों पर सकारात्मक प्रभाव डाल सकें. उन्होंने यह भी बताया कि रटगर्स यूनिवर्सिटी के साथ डबल मास्टर प्रोग्राम के कटऑफ की घोषणा बाद में अलग से की जाएगी.
उम्मीदवार विस्तृत जानकारी और अपने स्कोर के आधार पर शॉर्टलिस्ट की स्थिति एक्सएलआरआई की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं.

Share.
© 2026 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version