फतेह लाइव, रिपोर्टर.

रंगो का त्योहार खुशी उल्लास और उत्साह के महापर्व होली के पूर्व होली मिलन समारोह का आयोजन सोनारी यादव समाज के द्वारा सोनारी वीर मंच अखाड़ा मैदान में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में अतिथि स्वरूप जमशेदपुर के जाने-माने अधिवक्ता सह सोनारी शांति समिति के सचिव सुधीर कुमार पप्पू,अधिवक्ता सह सोनारी शांति समिति के वरिष्ठ सदस्य त्रिभुवन यादव, सोनारी शांति समिति के वरिष्ठ सदस्य कबीर बेरा, सोनारी शांति समिति के सदस्य राहुल भट्टाचार्जी,सोनारी शांति समिति के सदस्य प्रेम सिंह उपस्थित हुए.

तत्पश्चात वीर मंच अखाड़ा के अध्यक्ष भाई दीपक यादव ने अतिथियों का स्वागत फूलों का गुलदस्ता देखकर किया. साथ ही सभी लोगो ने होली का यह पवन पर्व का शुभारंभ भगवान श्री कृष्ण जी के चरणों में पुष्प और गुलाल अर्पित कर और भगवान से आशीर्वाद प्राप्त कर शुरू किया. मिलन समारोह में आए हुए गायको ने होली के रंगों की तरह अपनी सुरीली संगीत से पूरी महफ़िल में रंग बिखेर दिया, जिसका सभी ने बहुत ज्यादा ही आनंद लिया. सुधीर कुमार पप्पू ने सभी झारखंड के लोगो से सुख-शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से होली के इस रंगीन पर्व को मानने की ईश्वर से प्रार्थना कामना किया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version