रांची में आयोजित समारोह में सांसद महुआ माजी ने प्रदान किया अवार्ड

फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

योगा कल्चर एवं वर्ल्ड योगा सोसाइटी (रांची) के संयुक्त तत्वावधान में रांची स्थित देशप्रिय क्लब में रविवार को 29वां आल इंडिया इंटर स्कूल एंड क्लब योगा चैंपियनशिप 2025 का आयोजन किया गया. रविवार को समापन समारोह में राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने अंतरराष्ट्रीय योगगुरु अंशु सरकार को महर्षि पतंजलि अवार्ड प्रदान किया.

उन्हें यह सम्मान पिछले 42 वर्षों से योग के प्रति समर्पित भावना को देखते हुए ‘बेस्ट योग शिक्षक’ का खिताब दिया गया. इस अवसर पर सांसद महुआ माजी ने श्री सरकार को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

समापन समारोह में मुरारीलाल गुप्ता, डॉ एस के सेन, विश्वजय चौधरी, डॉ कमल बोस, प्रणव चौधरी, घनश्याम दास, शेफाली चक्रवर्ती, स्मिकी सरकार सहित देश के कई राज्यों के योगा प्रतिभागी व गण्यमान्य लोग मौजूद थे. रांची योगा कल्चर के प्रमुख इंद्रजीत चक्रवर्ती ने समारोह का संचालन किया. अंशु की इस उपलब्धि पर योग प्रेमी व दूसरे क्षेत्र के कई हस्तियों ने उन्हें बधाई दी है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version