फतेह लाइव, रिपोर्टर.

शहर के युवा गायक सन्नी बल ने दशमेश पिता गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व को समर्पित अपने नये गाने *SIKH WARRIORS* को साकची में बीजेपी के युवा सिख नेताओं ने प्रमोट किया.

सिख नेता और नौजवान सभा के पूर्व प्रधान सतवीर सिंह सोमू, नौजवान सभा के चेयरमैन चंचल भाटिया, बीर खालसा दल के रवीन्द्र सिंह रिंकू और गुरुकरण सिंह ने काफ़ी फिल्मों में कार्य कर चुके सन्नी बल और उनकी टीम के साथ पोस्टर विमोचन किया और काफ़ी कुछ विस्तार पूर्वक चर्चा की, कि समाज में इन सब ने यह धार्मिक गीत उतारा है.

सन्नी बल शहर के युवा गायक हैं, जो कि गोलमुरी निवासी हैं. उनका ये पांचवा गाना है. इससे पहले उनके 2 वीडियो और 2 ऑडियो पहले से यू ट्यूब पर है. उनके बदमाशी गाने को यू ट्यूब पर 93000 से ज्यादा लोगों ने देखा है.

सन्नी सिंह ने कहा कि उनकी ख्वाहिश थी कि वो धार्मिक गाने भी गाए और गुरु गोविंद सिंह महाराज जी के प्रकाश पर्व पर उन्होंने इस गाने को समाज के गणमान्य लोगों द्वारा इसे रिलीज किया. इस गाने को जमशेदपुर के विभिन्न जगहों और गुरूद्वारा साहिब में शूट किया गया है, जिसमें शहर के युवा गुरदयाल सिंह कोठली, अवतार सिंह, मनदीप सिंह, करनदीप सिंह और बहादुर खालसा गतका ग्रुप के गुरप्रीत सिंह प्रिंस एवं श्री कलगीधर गतका ग्रुप के सदस्यों ने अपनी अदाकारी दिखाई है. उन्होंने कहा कि उन्होंने और भी धार्मिक एवं दूसरे गीत लिखे है, जिन्हें जल्द ही रिलीज किया जाएगा.

इस मौके पर सिख नेता सोमू ने सब को कहा जहाँ भी आप को हमारी और सिख कौम की जरूरत हो. आप लोग एक आवाज़ दें. हम सब आप के साथ है और ऐसा ही और भी गाना बनाते रहें. सिख नेताओं ने युवा पीढ़ी को खासकर इस गाने को ज्यादा देखने और उससे सीख लेने की अपील की..

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version