फतेह लाइव, रिपोर्टर

कदमा थाना अंतर्गत मरीन ड्राइव रामजनम नगर टॉल ब्रिज के पास शुक्रवार की सुबह सटंट करने के दौरान बाइक स्कीट करने से दो युवक गंभीर रुप से घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय के द्वारा इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया गया। जहां इलाज के क्रम में हल्दीपोखर दामुडीह गांव निवासी 21 वर्षीय नीतेश सीट की मौत हो गई जबकि उसका साथी विभीषण सरदार का दांया पैर टूट गया है। नीतेश और विभीषण दोनों गुजरात के सूरत स्थित टाईल्स फैक्ट्री में काम करते थे। वे दोनों गुरुवार रात ही ट्रेन से शहर पहुंचे थे।

परिजनों ने बताया कि वापसी में रात होने की वजह से दोनों स्टेशन में ही सो गए। सुबह 4 बजे वे दोनों आदित्यपुर श्रीडुंगरी स्थित घर पहुंचे जहां आराम करने के बाद दोनों बाइक लेकर कदमा में रहने वाले रिश्तेदार से मिलने के लिए निकले और वहां से दोनों हल्दी पोखर घर जाने वाले थे। इसी बीच टॉल ब्रिज पार करने के बाद टाटा स्टील यार्ड के पास बाइक स्कीट करने से दोनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए। इस दौरान वहां से गुजर रहे राहगीर ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया। साथ ही इसकी सूचना फोन कर परिजनों को भी दी। जिसके बाद परिजन भी अस्पताल पहुंचे। नीतेश की मौत सर पर गंभीर चोट लगने से हुई है। वह घर का एकलौता बेटा था।

Gambhir Car Associate
Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version