फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर मे युवा कांग्रेस द्वारा विगत दिनों लोकसभा में हुए हंगामा एवं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर हुए एफआईआर के विरोध मे युवा कांग्रेस ने बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर चौक पर काला बिल्ला लगाकर प्रदर्शन किया. हाथों मे बाबा साहेब की तस्वीर लेकर इन्होने कहा कि बाबा साहेब का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान. युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नीरज सिंह एवं कांग्रेस के प्रदेश सचिव प्रिंस सिंह के नेतृत्व में इन्होने प्रदर्शन किया. इन्होंने कहा कि एक तरफ देश के गृह मंत्री अमित शाह बाबा साहेब पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हैँ वहीँ दूसरी तरफ भाजपा के सांसद लोकसभा में कांग्रेस सांसदों के साथ दूर्व्यवहार करते हैँ साथ ही नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर झूठा एफआईआर भी किया जाता है, इन्होंने कहा कि इन तमाम घटनाक्रमों की निंदा कांग्रेस करती है और इसी का विरोध काला बिल्ला लगाकर किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : Giridih : निर्यात संवर्द्धन एवं जेम पर राष्ट्रीय स्तर की एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन