फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के आदित्यपुर इलाके में रहने वाले 20 वर्षीय युवक संभव कुमार की मंगलवार रात कदमा टोल ब्रिज से गिरने के कारण मौत हो गई। संभव अपने दोस्तों शुभम और रवि के साथ नए साल का जश्न मनाने के लिए देर रात घर से निकला था।
ब्रिज पर पहुंचे तीनों दोस्तों ने शराब पी रखी थी। इस दौरान संभव और शुभम रेलिंग पर चढ़कर वीडियो बना रहे थे। अचानक संभव का पैर फिसल गया, जिससे वह नीचे गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के समय संभव के साथ रेलिंग पर चढ़े शुभम ने खुद को संभाल लिया, जिससे वह बच गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।