फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ौदा घाट पर खरकाई नदी में डूबने से रानीडीह निवासी अनिल मुर्मू (25) की मंगलवार सुबह मौत हो गई। घटना सुबह करीब 11 बजे हुई। स्थानीय लोगों ने अनिल को पानी से निकालकर तत्काल टाटा मेन अस्पताल (टीएमएच) पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अनिल बड़ौदा घाट पर नदी में स्नान कर रहे था। तभी पास ही एक अन्य युवक डूबने लगा। अनिल उसे बचाने के लिए नदी में कूद गए और युवक को तो बचा लिया, लेकिन खुद गहरे पानी में चले गए। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें नदी से बाहर निकाला और अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मृत्यु हो गई।

घटना के बाद अनिल के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। पुलिस ने परिजनों से लिखित में बयान लेकर शव को उनके हवाले कर दिया।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version