फतेह लाइव, रिपोर्टर.
शहर के जाने माने व्यवसायी एवं युवा जदयू के प्रदेश सचिव सह जनता सेवा समिति के संरक्षक मनोज मांझी के कर कमलों से शहर के अलग अलग स्थान सितगोडा, बारिडीह, टुयलाडूंगरी, एवं बागुनहातु में फीता काटकर गणेश पुजा पंडालों का उद्घाटन किया गया।
यह भी पढ़े : Amritsar : ਬਾਬਾ ਮੱਖਣ ਸ਼ਾਹ ਲੁਬਾਣਾ ਤੇ ਭਾਈ ਲੱਖੀ ਸ਼ਾਹ ਵਣਜਾਰਾ ਦੀ ਯਾਦ ’ਚ ਗੁਰਦੁਆਰਾ ਸ੍ਰੀ ਮੰਜੀ ਸਾਹਿਬ ਵਿਖੇ ਸਮਾਗਮ
इस उद्घाटन समारोह में मनोज मांझी के सहयोगी संजय यादव, राजु, अनीश, दीपू श्रीवास्तव एंव जनता सेवा समिति के जिला प्रवक्ता शक्ति प्रसाद भी उपस्थित थे।