फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के बर्मामाइंस थाना अंतर्गत कैरेज कॉलोनी निवासी हरीश साहू को बस्ती के ही रहने वाले भोला पांडेय समेत उसके परिवार वालों ने मारपीट कर घायल कर दिया। हरीश पर लाठी-डंडे के अलावा ईट पत्थर से वार किया गया। घटना के बाद हरीश घायल अवस्था में इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया।
हरीश के सिर पर चोट आई है वहीं शरीर के अन्य हिस्सों पर भी अंदरुनी चोटें आई है। घटना के संबंध में हरीश ने बताया कि वह बाइक से अपने घर की ओर जा रहा था। तभी बस्ती के ही भोला पांडे और उसके परिवार वालों ने मारपीट शुरु कर दी। विरोध करने पर सभी ने ईट से भी मारा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।