फतेह लाइव, रिपोर्टर.
परसुडीह थाना अंतर्गत कीताडीह आलू गोदाम के समीप झाड़ियां में एक अज्ञात युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है. शव मिलने की जानकारी पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई. वही पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची पुलिस के अनुसार युवक का उम्र लगभग 28 वर्ष तक है और प्रथम दृष्टया यह प्रतीत हो रहा है की शव तीन-चार दिन पुराना है और किसी अन्य स्थान से लाकर यहां पर फेंका गया है. संभवत उसकी हत्या की गई है. शव को जब्त करने तक उसके बारे में किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिल पाई है, फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सही स्थिति का पता चल पाएगा.