फतेह लाइव, रिपोर्टर
परसुडीह थाना क्षेत्र से थोड़ी दूर खासमहल में रविवार की आधी रात घर के ठीक सामने शराब पीने से मना करने पर दो दर्जन बदमाशों ने घर में घुसकर लाठी और रॉड से हमला कर पांच लोगों को घायल कर दिया। घटना के बाद सभी घायलों का ईलाज खासमहल के ही सदर अस्पताल में कराया गया। हमलावर बदमाशों के बारे में बताया जा रहा है कि वे कीताडीह इलाके के रहने वाले हैं।
यह भी पढ़े : Jamshedpur : कोलकाता से अखिलेश सिंह का करीबी गणेश सिंह, अमन सिंह और समाजसेवी रवि जायसवाल गिरफ्तार
ये हुए हैं घायल
घायलों में तुलसी पूर्ति, बड़ा बेटा मोटू पूर्ति, छोटा बेटा छोटू पूर्ति और चाचा नंदलाल सरदार शामिल हैं. हमले में किसी का सिर फूट गया है, तो किसी के हाथ पर गंभीर चोटें आई है।
भुक्तभोगी ने ये कहा
घटना के संबंध में भुक्तभोगी तुलसी पूर्ति ने बताया कि वे लोग आधी रात को घर के ठीक सामने दरवाजे पर बैठे हुए थे। इस बीच ही ठीक घर के सामने कई बाइक से करीब दो दर्जन बदमाश पहुंचे और शराब पीने लगे थे। इस बीच उन्हें शराब पीने से मना किया था। थोड़ी देर के बाद सभी बदमाश घर में घुस गए। इसके बाद लाठी और रॉड से परिवार के सभी सदस्यों पर हमला बोल दिया।
थाना से 150 मीटर दूरी की घटना
घटना ठीक परसुडीह थाने से 150 मीटर की दूरी पर ही घटी थी। वहीं पर चारखंभा चौक है। चौक के पहले में तुलसी पूर्ति सरकार जमीन पर मकान बनाकर परिवार के सदस्यों के साथ रहती है।