फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में नए सीसीआर डीएसपी के रूप में बुधवार को मनोज ठाकुर ने योगदान दिया. वह पूर्व में यहां गोविंदपुर समेत कई थाना में थानेदारी कर चुके हैं. शहर में उनका योगदान देने की सूचना पाकर उन्हें चाहने वाले शुभचिंतक उनसे मिलने पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में सेंट्रल सिख नौजवान सभा के प्रधान अमरीक सिंह और शहर के चर्चित अधिवक्ता अशोक कुमार सिंह ने उन्हें कार्यालय जाकर बुके देकर स्वागत किया और उन्हें बधाई दी.
दोनों ही गणमान्य ने यह उम्मीद की है कि पूर्व की तरह वह डीएसपी के पद पर कार्यरत होकर शहरवासियों की सेवा करेंगे और अपराधियों पर नकेल लगाएंगे. दोनों लोगों ने डीएसपी को आश्वस्त किया कि उन्हें जहां कहीं भी समाज की जरूरत पड़ेगी वे उनका साथ देंगे. जनता से अच्छे समन्वय बनाकर कर्तव्य का निर्वाहन करेंगे.