फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर में मानगो इलाके के ज़ाकिरनगर कब्रिस्तान में गुरुवार को उस वक़्त हंगामा मच गया. जब एक व्यक्ति अपनी पत्नी के जनाज़े में पुलिस बोर्ड लगी टाटा सुमो से पहुंचा. स्थानीय लोगों का आरोप है कि उक्त व्यक्ति ने अपनी पत्नी की बीमारी के दौरान उसकी सुध तक नहीं ली और अब अंतिम संस्कार के समय अचानक आकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की. घटना आज़ादनगर थाना क्षेत्र की है, जहां तमन्ना परवीन (30 वर्ष) नामक महिला की बीमारी से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि तमन्ना की तबीयत बिगड़ने पर उसके पति मोहम्मद वसीम ने उसे मायके भेज दिया था. जहां से परिजन उसे पहले टीएमएच, फिर सदर अस्पताल और अंतत रांची के रिम्स ले गए. तमन्ना का इलाज टीबी के लिए चल रहा था, मगर उसकी मौत हो गई.

परिजनों का आरोप है कि इलाज के पूरे दौर में न वसीम और न ही उसके परिवार के किसी सदस्य ने तमन्ना की कोई खबर ली. इस बाबत पहले भी मानगो थाना में शिकायत दर्ज कराई गई थी कि वसीम अपनी पत्नी के साथ दुर्व्यवहार करता था और उसे ससुराल से निकाल दिया गया था. गुरुवार को जब जनाज़े की रस्म के लिए शव को ज़ाकिरनगर कब्रिस्तान ले जाया गया, तभी वसीम अपने भाई के साथ एक पुलिस बोर्ड लगी टाटा सुमो में वहां आ धमका. यह देखकर जनाज़े में शामिल लोग भौंचक्के रह गए. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वसीम का भाई शराब के नशे में था और वह ज़िद कर रहा था कि जनाज़े के दौरान तमन्ना का चेहरा दुबारा दिखाया जाए, जो इस्लामिक रीति-रिवाजों के खिलाफ है.

इस ज़िद को लेकर कब्रिस्तान में मौजूद लोगों में आक्रोश फैल गया. स्थिति बिगड़ने पर कुछ लोगों ने दोनों भाइयों को कब्रिस्तान से बाहर निकाला और उनकी गाड़ी पर पथराव कर दिया. अफरा-तफरी के माहौल में जनाज़े की रस्म जल्दबाज़ी में पूरी की गई.
स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस पति ने पत्नी की बीमारी में साथ देने से इनकार कर दिया, वह अब अंतिम संस्कार के वक़्त क्या दिखाने आया था?

लोगों ने आरोप लगाया कि वसीम की गाड़ी पर ‘पुलिस’ का बोर्ड लगा हुआ था, जिससे वह खुद को बचाने की कोशिश कर रहा था. यह गाड़ी किसकी है और पुलिस बोर्ड लगाने की अनुमति किसने दी, इस पर भी सवाल उठ रहे हैं. घटना की जानकारी मिलते ही आज़ादनगर थाना के टाइगर मोबाइल की टीम मौके पर पहुंची और दोनों भाइयों को हिरासत में लेकर थाने ले गई. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. प्राथमिक तौर पर यह स्पष्ट नहीं है कि जिस गाड़ी से आरोपी पहुँचे थे, वह पुलिस विभाग से जुड़ा है या नहीं.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version