फतेह लाइव, रिपोर्टर.

कीताडीह और बागबेड़ा में बढ़ते जल संकट को देखते हुए जिला परिषद के उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा के द्वारा बीते एक महीने से कुल 15 स्थान पर टैंकर से रोजाना जलापूर्ति किया जा रहा है. कीताडीह एलबीएसएम रोड,मनसा मंदिर, मुइगुट्टू ऊपर, नीचे टोला, अवधपुरी कॉलोनी, कटहल चौक, सरना मार्शल क्लब, मस्ज़िद रोड, मुइगुट्टू चौक, खासमहल बाहा घर, गोलपहाड़ी कुल्ली लाइन, प्रेम कुंज चौक समेत अन्य पॉइंट पर जलापूर्ती की जा रही है.

यह भी पढ़े : Jamshedpur : साकची अमनबगान में शाना काम्प्लेक्स स्थित होटल के कमरे में फंदे से लटका मिला युवती का शव, दो लड़कों के साथ आई थी सहेलियां, होटल मालिक, मैनेजर, राजेंद्र नगर के युवक और एक युवती हिरासत में, देखें-Video

जिप उपाध्यक्ष ने बताया कि मेरे अनुसंशा पर जिला उपायुक्त के आदेश पर तारापोर कंपनी और जुस्को के सहयोग से रोजाना 5 ट्रिप आपूर्ति किया जा रहा है. आगे भी जिस जिस स्थान पर पेयजल की संकट होगी, वहां टैंकर द्वारा जलापूर्ती किया जाएगा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version