फतेह लाइव, रिपोर्टर.
युवा समाजसेवी रवि जायसवाल भले ही अभी जमशेदपुर में नहीं है, परंतु उनकी समाजसेवा आज भी झारखंड में देखने को मिलती है. चाईबासा से सटे शंकोसाइ गांव में पढ़ाई कर रहे लगभग 30 असमर्थ बच्चों के बीच रंग-बिरंगे छातो का वितरण रवि जायसवाल की मदद से संभव हुआ. ये वो बच्चे थे जो किसी समस्या के कारण बगैर छाते के ही विद्यालय जा रहे थे.
लगातार मौसम खराबी के कारण कभी-कभी बच्चे भींग कर विद्यालय आना जाना करते थे, या फिर कभी विद्यालय नहीं जा पाते थे. उनकी समस्याओं को समझते हुए रवि जायसवाल ने उन गांव के बच्चों के लिए निशुल्क छाता का वितरण करवाया, ताकि वह बिना किसी हिचकीचाहट और परेशानी के विद्यालय जा सके.
रवि जायसवाल की महानता के कारण कई सारे बच्चों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली. इस नेक कार्य में चिराग श्री फाउंडेशन से नेहा निषाद, सुदीप दास, किशन, आस्था, अमन, नंदिनी समेत गांव वाले शामिल रहे.