फतेह लाइव, रिपोर्टर.
पोटका प्रखंड अंतर्गत प्लस टू उत्क्रमित उच्च विद्यालय चाकड़ी, पल्ली मंगल उच्च विद्यालय शांतिपुर कैरासाई, उत्क्रमित मध्य विद्यालय टांगराईन आदि के विद्यालय प्रबंधन समितियों एवं अभिभावकों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी पोटका को आवेदन समर्पित कर कहा है की वर्तमान समय में विद्यालय सुबह 7:00 बजे से दोपहर 1:00 तक संचालित की जा रही है, दोपहर 1:00 बजे छुट्टी के बाद छोटे-छोटे बच्चों एवं दूर-दराज से आने वाले छात्र-छात्राओं को भिषण गर्मी और तेज धूप के कारण बहुत तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है. लगातार कई बच्चे बीमार हो रहे हैं. वर्तमान में दोपहर का अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है. मौसम विज्ञान के अनुसार तापमान में कहीं कमी की गुंजाइश नहीं दिख रही है, बल्कि तापमान बढ़ोतरी का संकेत दिया जा रहा है. इसलिए विद्यालय प्रबंधन समिति एवं अभिभावकों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से आवेदन सुपूर्द कर शीघ्र विद्यालय के समय सारणी में बदलाव की मांग की है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur Breaking : बारीडीह गुरुद्वारा कमेटी भंग, सीजीपीसी ने ली कमान
भाजमो के प्रवक्ता ने स्कूल समय में परिवर्तन की मांग की
जमशेदपुर। विधायक सरयू राय के व्यवसायिक प्रतिनिधी व भाजमो के महानगर प्रवक्ता आकाश शाह ने प्रेस वक्तव्य जारी कर बेतहाशा बढ़ती गर्मी के मद्देनजर जिला प्रशासन से जिले के स्कूलों की टाइमिंग में तत्काल बदलाव करने व स्कूलों में गर्मी छुट्टी की घोषणा करने की मांग की है. श्री शाह ने कहा आज गर्मी का तापमान सारे रिकार्ड तोड़कर 43-44 डिग्री तक पहुंच गया है. पुरा शहर लू की चपेट में है. भीषण गर्मी एवं तपती धुप से लोगो का हाल बेहाल है.बच्चे बीमार पड़ रहे है और डाक्टर एवं अस्पताल के चक्कर लगा रहे है. ऐसे में यह अत्यंत आवश्यक हो गया है कि समय सारणी में बदलाव कर स्कूलों में कक्षाओं को सुबह 10:00-10:30 तक ही संचालित कराया जाए.


