• ग्रामीणों के साथ कांग्रेस नेताओं ने सड़क की बदहाली को लेकर उठाई आवाज, चेतावनी दी आंदोलन की
  • सड़क मरम्मत नहीं होने पर कांग्रेस करेगी बड़ा जन आंदोलन

फतेह लाइव, रिपोर्टर

जमशेदपुर-पोटका के बीच टाटा-हाता मार्ग की खराब स्थिति को लेकर कांग्रेस पार्टी ने शनिवार को ग्रामीणों के साथ मिलकर जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शन हाता के सामने उस जर्जर सड़क पर हुआ, जहां बड़े-बड़े गड्ढों से गुजरना जान जोखिम में डालने जैसा हो गया है. प्रदर्शनकारियों ने बताया कि यह सड़क नेशनल हाईवे, जादूगोड़ा और चाईबासा जैसी प्रमुख सड़कों को जोड़ती है, जिससे सरकार को करोड़ों का राजस्व प्राप्त होता है, लेकिन इसकी मरम्मत की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा.

इसे भी पढ़ें : Potka : झारखंड साहित्य संस्कृति परिषद की बैठक सम्पन्न, झारखंड प्रभा का 17वां अंक दुर्गा पूजा पर होगा प्रकाशित

जर्जर सड़क बनी दुर्घटनाओं का कारण, ग्रामीणों में नाराजगी

प्रदर्शन का नेतृत्व कांग्रेस जिला सचिव जयराम हांसदा, वरिष्ठ नेता सुबोध सरदार और प्रखंड अध्यक्ष सौरभ चटर्जी ने किया. नेताओं ने विभागीय लापरवाही की निंदा करते हुए जल्द मरम्मत की मांग की. उन्होंने कहा कि अगर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो कांग्रेस जनहित में बड़ा आंदोलन करेगी. प्रदर्शन के दौरान यह भी बताया गया कि यह सड़क क्षेत्र की जीवनरेखा है, लेकिन मरम्मत के अभाव में यहां लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं. हाल ही में कई लोग हादसों के शिकार हो चुके हैं. मौके पर लासा मुर्मू, आनंदपाल, सीताराम सोरेन सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version