• रंगाड़ीह टोला में संथाल आदिवासियों को तुमदा:, टमाक एवं धोती-साड़ी वितरण कार्यक्रम आयोजित

फतेह लाइव, रिपोर्टर

विधायक संजीव सरदार के अनुपस्थिति में उनके निर्देशानुसार सोमवार को हाथी बिंदा पंचायत के रंगाड़ीह टोला में आदिवासी संथाल समुदाय के बीच पारंपरिक तुमदा:, टमाक और धोती-साड़ी का वितरण किया गया. ग्रामीणों में खुशी का माहौल था. प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व की सरकार ने इस गांव को उपेक्षित रखा था, लेकिन वर्तमान विधायक संजीव सरदार की पहल से गांव में पक्की सड़क सहित बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. उन्होंने आदिवासियों से सरना धर्म को पहचानने और जनगणना में सरना धर्म कोड का सम्मान करने की अपील की.

इसे भी पढ़ें : Dhanbad : सिंदरी में विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने किसानों की जमीन अधिग्रहण रोकने का दिया आश्वासन

ग्रामीण विकास में विधायक संजीव सरदार की महत्वपूर्ण पहल

इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन, विधा सागर दास, पंचायत अध्यक्ष भूपती महतो, दुक्कु हेंब्रम, युवा नेता हेमंत महाकुड समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे. उन्होंने जल, जंगल और जमीन को आदिवासी पहचान बताया और सरना धर्म को अपनी उपरूम बताते हुए इसका संरक्षण करने का संकल्प लिया. कार्यक्रम में ग्रामीणों ने सक्रिय भागीदारी दिखाई.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version