- विधायक संजीव सरदार ने क्षेत्र की विकास में तेजी लाने की बात कही
फतेह लाइव, रिपोर्टर
पोटका के हाता स्थित रिसोर्ट इंपीरियल में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) पोटका प्रखंड कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन ने की, जिसमें पोटका प्रखंड के 34 पंचायतों के पदाधिकारी, झामुमो केंद्रीय, जिला और प्रखंड स्तरीय कई नेता उपस्थित रहे. इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पोटका विधानसभा क्षेत्र के युवा विधायक संजीव सरदार ने भी भाग लिया. विधायक संजीव सरदार ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य की जनता ने झामुमो को दोबारा सत्ता में भेजकर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है, और वे क्षेत्र के विकास के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे.
इसे भी पढ़ें : Ranchi : JSCA के नए अध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव और उपाध्यक्ष संजय पाण्डे को युवा कांग्रेस ने दी बधाई
विधायक ने ग्रामीण विकास की दिशा में ठोस कदम उठाने का आश्वासन दिया
विधायक संजीव सरदार ने कहा कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों की उपेक्षा की थी, जिसके कारण समुचित विकास नहीं हो पाया था. अब झामुमो सरकार उस कमी को पूरा करने की दिशा में तेजी से काम कर रही है. बैठक में विगत बैठक की समीक्षा की गई और आगामी योजनाओं पर चर्चा की गई. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि प्रत्येक पंचायत स्तर पर संगठन को मजबूत किया जाएगा, और राज्य सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के प्रयास किए जाएंगे. इसके अतिरिक्त, प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय में जनता की समस्याओं के समाधान हेतु शिविर आयोजित किए जाएंगे.
इसे भी पढ़ें : Ranchi : Jharkhand Liquor Policy : झारखंड में नई उत्पाद नीति को मंजूरी, अब खुलेंगी शराब की निजी दुकानें
झामुमो ने पंचायतों में विकास योजनाओं को प्राथमिकता देने की घोषणा की
प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन ने कहा कि संगठन के द्वारा हर पंचायत से विकास योजनाओं के प्रस्ताव लिए गए हैं, जिसमें खराब जल मीनार, धूम कुड़िया भवन निर्माण और जाहेर स्थान घेराबंदी जैसी परियोजनाओं की सूची शामिल है. बैठक में कई प्रमुख नेता उपस्थित थे, जिनमें सुनील महतो, बबलू चौधरी, चंद्रावती महतो, शंकर चंद्र हेंब्रम, विद्यासागर दास, काली पद सरदार और अन्य सदस्य शामिल थे. बैठक में लिए गए निर्णयों के अनुसार, संगठन आने वाले दिनों में जनता के लिए और भी ज्यादा सक्रिय रूप से काम करेगा.