फतेह लाइव, रिपोर्टर
जनवरी महीना में चल रही शीत लहर एवं ठंड को देखते हुए जमशेदपुर सांसद विधुत वरण महतो के द्वारा पोटका के तुरी में लगभग 450 वैसे जरूरतमंद, बुजुर्ग सह गरीब लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया. कंबल पाकर लोग काफी खुश हुए. इस अवसर पर सांसद के निजी सचिव जसवंत महतो, मुखिया अमृत मांझी, भाजपा नेता उपेंद्र नाथ सरदार, गणेश सरदार, पसंस चरण सिंह, पूर्व मुखिया कमलिनी सिंह, रमेश महतो, राम सिंह, पिंटू भंज आदि उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur/Potka : सुंदरनगर गुरुद्वारा कमिटी ने विधायक संजीव सरदार को किया सम्मानित