फतेह लाइव, रिपोर्टर
आगामी सरस्वती पूजा और शबे बारात के अवसर पर शांति बनाए रखने के लिए पोटका और कोवाली थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. कोवाली थाना में बैठक की अध्यक्षता इंस्पेक्टर सुरेश प्रसाद ने की, वहीं पोटका थाना में बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी रवि होनहागा ने की. बैठक में जिला उपायुक्त द्वारा जारी गाइडलाइंस के अनुसार पूजा के दौरान रात्रि 10 बजे तक ही लाउडस्पीकर बजाने, अश्लील गाने नहीं बजाने, जबरन चंदा वसूली से बचने, निर्धारित समय और तिथि पर मूर्ति विसर्जन करने, संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती जैसी महत्वपूर्ण दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने की अपील की गई.
इसे भी पढ़ें : Giridih : तीन दिवसीय टूर्नामेंट में खिलाड़ियों ने दिखाया शानदार प्रदर्शन, डीसी ने विजेताओं को किया सम्मानित
पोटका थाना प्रभारी ने बैठक में उपस्थित सदस्यों से कहा कि वे गांवों में बैठक कर युवाओं को जिम्मेदारी सौंपें और चोरी रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने का सुझाव दिया. उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि यदि वे किसी कारणवश घर बंद करके बाहर जाएं तो पुलिस या पड़ोसी को सूचित करें, ताकि सुरक्षात्मक कदम उठाए जा सकें. साथ ही उन्होंने थाना अंतर्गत सभी गांवों में नियमित बैठक करने की आवश्यकता जताई. बैठक में पार्षद सूरज मंडल, मुखिया पानो सरदार, ग्राम प्रधान उतम सिंह, सब इंस्पेक्टर अजंता महतो, अजीत मुंडा, एवं अन्य स्थानीय गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.