• सरयू राय ने उप नगर आयुक्त से पानी के हर बूंद का हिसाब रखने पर दिया जोर
  • पेयजल का पक्षपातपूर्ण वितरण बंद कर न्यायपूर्ण और समान आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी

फतेह लाइव, रिपोर्टर

जमशेदपुर के मानगो पेयजल परियोजना में लंबे समय से जारी पेयजल वितरण की खामियों को दूर करने के लिए बुधवार को पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यालय में विधायक सरयू राय की अध्यक्षता में अहम बैठक हुई. उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार भी दूरभाष के माध्यम से बैठक में शामिल हुए. बैठक में निर्णय लिया गया कि मानगो के सभी क्षेत्रों में जल आपूर्ति को न्यायसंगत और समान रूप से किया जाएगा ताकि किसी क्षेत्र में पानी की कमी न हो. लंबे अर्से से चली आ रही त्रुटियों को ठीक करने के लिए मानगो पेयजल परियोजना के आरंभिक ड्राइंग डिजाइन में बदलाव की सहमति हुई. इसके तहत जल वितरण में पारदर्शिता और दक्षता बढ़ाने के लिए कदम उठाए जाएंगे.

इसे भी पढ़ें : Giridih : बगोदर में राज्य स्तरीय रेंबुकान कराटे ट्रेनिंग समर कैंप का भव्य समापन

मानगो पेयजल वितरण में सुधार के लिए योजनाएं बनाना जारी

बैठक के बाद पेयजल स्वच्छता विभाग के प्रमंडल द्वारा आदित्यपुर स्थित पेयजल गुणवत्ता परीक्षण प्रयोगशाला का निरीक्षण भी किया गया. यहां जल की गुणवत्ता के आंकड़ों की समीक्षा की गई जिसमें यह पुष्टि हुई कि वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से आपूर्ति किया जा रहा पानी गुणवत्ता की कसौटी पर खरा उतर रहा है. हालांकि, यह भी सामने आया कि पाइपलाइन के बावजूद कई इलाकों में जल आपूर्ति असंतुलित है, कुछ क्षेत्रों को 10-15 मिनट के लिए ही पानी मिल रहा है तो कई इलाकों में तो पानी पहुंच ही नहीं रहा. विशेषकर जोन 1 और 3 की टंकियां जल्दी खाली हो रही हैं जबकि जोन 6 में जल की अधिकता बनी हुई है. इस असंतुलन को दूर करने के लिए विस्तृत रिपोर्ट बनाने के निर्देश कनीय अभियंताओं को दिए गए.

इसे भी पढ़ें : Giridih : समाज कल्याण विभाग ने समाहरणालय सभागार में माहवारी स्वच्छता प्रबंधन पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन

जल आपूर्ति में असंतुलन को दूर करने के लिए विशेषज्ञों को निर्देश

बैठक में यह भी चर्चा हुई कि मानगो के जोन 4 और 6 में एक पाइपलाइन से राइजिंग पाइपलाइन जोड़ी जाए ताकि जल आपूर्ति और बेहतर तरीके से सुनिश्चित की जा सके. विधायक सरयू राय ने निगम के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार को स्पष्ट निर्देश दिया कि वे निगम में पंजीकृत पेयजल उपभोक्ताओं की सूची प्रस्तुत करें और बताएं कि कितना राजस्व संग्रह हो रहा है तथा शेष पानी कहां जा रहा है. उन्होंने पानी की बर्बादी रोकने और हर बूंद का हिसाब रखने पर जोर दिया. यह भी कहा गया कि अगर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से सही तरीके से सभी क्षेत्रों में पानी पहुंचाया जाए तो किसी भी क्षेत्र को जल संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा.

इसे भी पढ़ें : Giridih : राष्ट्रीय बजरंग दल प्रांत शौर्य प्रशिक्षण वर्ग का दूसरे दिन केंद्रीय महामंत्री रामजी तिवारी ने दिया बौद्धिक प्रशिक्षण

पानी की बचत और सही वितरण के लिए विशेष पहल की जाएगी

बैठक में नया मोटर पंप खरीदने के लिए निविदा जारी करने की भी सूचना दी गई. कार्यपालक अभियंता सुमित कुमार ने बताया कि जल आपूर्ति में सुधार के लिए यह कदम उठाया जा रहा है. बैठक में कार्यपालक अभियंता सुमित कुमार, पवन सिंह, संतोष भगत और पिंटू सिंह भी मौजूद थे. इस बैठक से उम्मीद जताई जा रही है कि मानगो के पेयजल वितरण में समुचित सुधार होगा, जिससे नागरिकों को समतुल्य और शुद्ध जल की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version