- अवैध पार्किंग पर सख्त निर्देश, कानूनी कार्रवाई की चेतावनी
फतेह लाइव, रिपोर्टर
लिट्टी चौक से टाउन हॉल के रास्ते में अवैध पार्किंग की समस्या को लेकर धालभूम के अनुमंडल पदाधिकारी शताब्दी मजूमदार ने टीमकेन, टाटा ब्लूस्कोप और टाटा स्टील डाउनस्ट्रीम प्रोडक्ट्स लिमिटेड के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक में सड़क के चौड़ीकरण के बावजूद पार्किंग की स्थिति पर गंभीर चिंता व्यक्त की गई. एसडीएम ने कहा कि वाहनों के अनावश्यक परिचालन और भारी वाहनों की अवैध पार्किंग से जाम की समस्या बनी रहती है, जो जानमाल के नुकसान का कारण बन सकती है. उन्होंने कंपनियों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि उनके ट्रांसपोर्टर अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थल में ही खड़ा करें.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : उपायुक्त के निर्देशानुसार एसडीएम धालभूम ने की तम्बाकू उत्पादों की अवैध बिक्री पर कार्रवाई
एसडीएम ने निर्देश दिया कि संबंधित कंपनियां अपने स्तर पर निगरानी तंत्र स्थापित करें और अवैध पार्किंग की स्थिति को नियंत्रित करें. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि अवैध पार्किंग की स्थिति में सुधार नहीं होता है, तो प्रशासन सख्त कानूनी कार्रवाई करेगा, जिसमें चालान, वाहन जब्ती और अन्य दंडात्मक कदम शामिल होंगे. यह कदम लिट्टी चौक क्षेत्र में यातायात की समस्या को हल करने के लिए उठाया गया है.