फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रविंद्र कुमार झा उर्फ नट्टू झा को लोकसभा चुनाव में उड़ीसा राज्य का ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है. झारखंड से एकमात्र नट्टू झा ही इस सूची में हैं जिन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है.

कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल द्वारा एक पत्र जारी करते हुए उड़ीसा की ऑब्जर्वर मीनाक्षी नटराजन एवं प्रभारी डॉ अजय कुमार को भी सूचित किया गया है.

उड़ीसा में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कुल 12 कांग्रेस प्रतिनिधियों को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिसमें जमशेदपुर के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रविंद्र झा भी हैं.

पार्टी द्वारा जिम्मेदारी सौंपे जाने पर नट्टू झा ने पार्टी आलाकमान के प्रति आभार व्यक्त करते कहा कि जो जिम्मेदारी सौंपी गई है. उसका भरपूर निर्वहन करेंगे. गौरतलब है कि वरिष्ठ कांग्रेसी रविंद्र झा सरायकेला बिल्डर एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं शीतला मंदिर न्यास बोर्ड के भी अध्यक्ष के पद पर आसीन हैं.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version