- एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने पेश ए इमाम और मस्जिद नेताओं से की महत्वपूर्ण बैठक
फतेह लाइव रिपोर्टर
रामनवमी विसर्जन जुलूस के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार समाहरणालय में पेश ए इमाम और मस्जिदों के अध्यक्ष एवं महासचिव के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई. इस बैठक की अध्यक्षता एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री अनिकेत सचान ने की, जिसमें सभी धार्मिक नेताओं से अपील की गई कि वे शांति और सौहार्द्रपूर्ण वातावरण बनाए रखने में प्रशासन के साथ सहयोग करें. एडीएम ने कहा कि धार्मिक नेताओं के विचारों का समाज पर व्यापक असर होता है, इसलिए उन्हें अपने स्तर से लोगों को विधि व्यवस्था के महत्व के प्रति जागरूक करना चाहिए.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जुगसलाई थाना प्रभारी के रूप में संजय कुमार ने संभाला पदभार
युवाओं से शांति और जिम्मेदारी की अपील
बैठक में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने युवाओं से अपील की कि वे रामनवमी के जुलूस के दौरान किसी भी प्रकार की उद्दंडता से बचें. उन्होंने कहा कि सड़क पर या धार्मिक स्थलों के पास अड्डाबाजी, बाइक स्टंट और किसी भी प्रकार की असमाजिक गतिविधियों से शांति भंग हो सकती है. युवाओं को अपने स्तर से ऐसे तत्वों की पहचान कर काउंसिलिंग कराने का सुझाव दिया गया. साथ ही, प्रशासन ने भी स्पष्ट किया कि ऐसे तत्वों पर नजर रखी जाएगी और सख्ती से कार्यवाही की जाएगी.
इसे भी पढ़ें : New Delhi : रामेश्वरम् में आस्था और आर्थिकी का नया प्रभात, पांबन ब्रिज के उद्घाटन से नया युग शुरू
प्रशासन और धार्मिक नेताओं के बीच सहयोग की पुष्टि
बैठक के दौरान पेश ए इमाम और मस्जिदों के अध्यक्ष एवं महासचिव ने प्रशासन को आश्वस्त किया कि वे विधि व्यवस्था बनाए रखने में पूरी तरह से सहयोग देंगे. उन्होंने कहा कि किसी भी असमाजिक तत्व की पहचान कर प्रशासन को सूचित किया जाएगा. साथ ही, कुछ स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती और बैरिकेडिंग की मांग भी उठाई गई. एडीएम ने सभी सुझावों पर सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया और कहा कि शांति बनाए रखने में हर एक का योगदान महत्वपूर्ण है.