फतेह लाइव, रिपोर्टर

जमशेदपुर में जुगसलाई थाना प्रभारी के रूप में इंस्पेक्टर संजय कुमार को नियुक्त किया गया है. इससे पहले वे साकची थाने में सेवा दे चुके हैं और हाल ही में पुलिस लाइन में कार्यरत थे. उनके अनुभव और महत्वपूर्ण मामलों में उनकी जिम्मेदारियों को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है. संजय कुमार ने जुगसलाई थाने का पदभार संभालते ही सभी मातहतों के साथ बैठक की और उन्हें थाना के कामकाज को सुचारू रूप से चलाने के लिए दिशा-निर्देश दिए.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : जय प्रकाश स्कूल ट्रस्ट ने हनुमान जी की प्रतिमा को भव्य रूप से सजाया

संजय कुमार की नियुक्ति से थाने में नया उत्साह

जुगसलाई थाने में बदलाव का कारण होली के दिन हुआ विवाद है, जिसमें कपाली ओपी प्रभारी सोनू कुमार का कुछ लोगों के साथ झगड़ा हुआ था. इसके बाद जुगसलाई पुलिस मौके पर पहुंची और सूरज राय तथा विजय राय को हिरासत में लेकर थाने लाई थी. आरोप है कि दोनों ने पुलिस के साथ मारपीट की थी. इस घटना की जांच के बाद डीजीपी ने कार्रवाई करते हुए पूर्व थाना प्रभारी सचिन कुमार दास को हटा दिया और इंस्पेक्टर संजय कुमार को नया थाना प्रभारी नियुक्त किया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version