• सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ के साथ श्रद्धालुओं ने किया भव्य आयोजन

फतेह लाइव, रिपोर्टर

5 अप्रैल को जय प्रकाश स्कूल ट्रस्ट के द्वारा श्री श्री संकटमोचन शिव हनुमान मंदिर में श्री सरयू राय द्वारा पूर्व में दी गई हनुमान जी की प्रतिमा को भव्य रूप से सजाया गया. इस अवसर पर सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का भव्य आयोजन राज कुमार के नेतृत्व में किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : उपायुक्त के आदेश पर बागबेड़ा क्षेत्र में टैंकरों से पानी की आपूर्ति शुरू

हनुमान जी की प्रतिमा की सजावट के साथ श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जय प्रकाश नगर मंदिर समिति, जेपी स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं और बस्ती विकास के सदस्यों ने अहम भूमिका निभाई. पंडित बिपिन जी के द्वारा आरती कराई गई और सभी ने आयोजनकर्ता राज कुमार को सफल कार्यक्रम के लिए धन्यवाद दिया. साथ ही, भविष्य में भी ऐसे धार्मिक आयोजनों को जारी रखने का आग्रह किया गया. प्रसाद वितरण के बाद कार्यक्रम समाप्त हुआ.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version