फतेह लाइव, रिपोर्टर
बागबेड़ा क्षेत्र में पानी की समस्या के समाधान के लिए उपायुक्त महोदय के आदेश पर टैंकरों से पानी की आपूर्ति शुरू की गई है. बागबेड़ा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष सुबोध झा के नेतृत्व में और थाना प्रभारी जी की देखरेख में यह पहल शुरू की गई. आज सुबह 7 बजे गांधीनगर शाखा मैदान से सुबोध झा ने टैंकरों में पाइप लगाकर पानी की आपूर्ति का शुभारंभ किया. इस अवसर पर जुस्को कंपनी, तारापुर कंपनी और टाटा स्टील अर्बन सर्विसेस के प्रमुख केशव कुमार रंजन सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : Giridih : स्व. नरेंद्र सिन्हा की जयंती पर बरमसिया में रक्तदान शिविर का आयोजन
3 अप्रैल को बागबेड़ा क्षेत्र में टैंकर से पानी उपलब्ध कराने की मांग को लेकर बागबेड़ा महानगर विकास समिति के नेतृत्व में डीसी कार्यालय पर विशाल घेराव प्रदर्शन किया गया था. इस प्रदर्शन में 30 टैंकरों से पानी की आपूर्ति की मांग की गई थी. इसके बाद उपायुक्त महोदय ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अर्बन सर्विसेस टाटा स्टील के प्रमुख केशव कुमार रंजन, जुस्को के जीएम आरके सिंह, और तारापुर कंपनी के समाजसेवी बली बोधन बाला जी को बागबेड़ा क्षेत्र में टैंकर से पानी सप्लाई करने का आदेश दिया.
इसे भी पढ़ें : Giridih : चैत्र नवरात्रि पर मां दुर्गा की आराधना में डूबे श्रद्धालु
अभी के लिए बागबेड़ा ग्रामीण जल आपूर्ति योजना और बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी के जल आपूर्ति योजना के फिल्टर प्लांट के निर्माण पूरा होने तक बागबेड़ा महानगर विकास समिति का आंदोलन जारी रहेगा. सुबोध झा ने कहा कि शुद्ध पेयजल दिलाने के नाम पर घेराव प्रदर्शन क्रमबद्ध रूप से किए जाएंगे. साथ ही, उन्होंने जनता से आग्रह किया कि वे पानी का बर्बादी न करें और शांति बनाए रखें. इस आंदोलन में भारतीय जनता पार्टी बागबेड़ा मंडल के प्रमुख नेताओं और महिला मोर्चा की संयोजिकाएं भी सक्रिय रूप से शामिल थीं.