फतेह लाइव, रिपोर्टर
जामशोला के पूर्णापानी गांव के रहने वाले राजेश धाड़ा मंगलवार दोपहर 2 बजे से अपने घर से लापता हैं. राजेश धाड़ा ने सफेद स्वेटर, सफेद जींस, ब्लू रंग का हवाई चप्पल पहने हुए हैं एवं गर्दन में लाल गमछा लपेटे हुए हैं. वह जामशोला से चेन्नई जाने के लिए ट्रेन पर चढ़ने वाला था. इससे पहले वह घाटशिला प्रखंड के काशिदा में रहने वाले मेहमान के घर रुकने वाला था उसके बाद चेन्नई के लिए रवाना होना था. मंगलवार शाम को फोन नंबर – 7061599390 पर बात किया था और बताया कि वह कशिदा पहुंच गया है. बुधवार से उसका फोन लग नहीं रहा है. राजेश धाड़ा के नहीं मिलने से उनके परिवार वाले काफी परेशान और घबराए हुए हैं. राजेश धाड़ा के परिवारवालों ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी को इनके बारे में कोई जानकारी मिलती है तो कृपया 6371431754, 6372461205 नंबरों पर सूचना दें. राजेश के पिताजी – सुबोल कुमार धाडा, माँ का नाम – मंजू धाडा, गाँव – पुरनापानी, पोस्ट ऑफिस- कुंवारडीह, थाना – झारपुखुरिया है.