फतेह लाइव, रिपोर्टर.

झारखंड विधानसभा बजट सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को जमुआ विधायक मंजू कुमारी ने अपने क्षेत्र की जनता से जुड़े अहम मुद्दों को सदन में पुरजोर तरीके से उठाया. इस दौरान विधायक ने चिलगा में उच्च विद्यालय की स्थापना, नेकपुरा से असको होते हुए देवरी तक सड़क निर्माण और जमुआ में पॉलिटेक्निक कॉलेज की मांग को सरकार के सामने रखा.
विधायक द्वारा क्षेत्र की आवश्यकताओं को सदन में उठाने पर जमुआ की जनता ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे जनहित में उठाया गया सराहनीय कदम बताया.

इस संदर्भ में विधायक मंजू कुमारी ने दूरभाष पर बातचीत के दौरान कहा कि हमारे क्षेत्र के विकास से जुड़ी हर छोटी-बड़ी समस्या को वे निश्चित रूप से सदन में उठाकर सरकार तक पहुंचाएगी, ताकि जमुआ विधानसभा का संपूर्ण विकास सुनिश्चित किया जा सके.

बहरहाल जमुआ विधायक की इस सक्रियता से जनता को उम्मीद है कि जल्द ही इन बुनियादी सुविधाओं पर सरकार की ओर से ठोस निर्णय लिया जाएगा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version