• पूर्वी सिंहभूम में उपायुक्त कार्यालय के समक्ष 22 मई को होगा विशाल प्रदर्शन

फतेह लाइव रिपोर्टर

जमशेदपुर शहर की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर जनता दल (यूनाइटेड) ने 22 मई को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष विशाल धरने का आयोजन करने का निर्णय लिया है. यह धरना पूर्वी सिंहभूम जिला पदाधिकारियों और थाना क्षेत्र के अध्यक्षों की अहम बैठक के बाद तय हुआ, जो बारीडीह कार्यालय में जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में सभी पदाधिकारियों ने शहर की बढ़ती आपराधिक घटनाओं और कानून व्यवस्था की खस्ताहाली पर गंभीर चिंता जताई.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जेम्को में गिरा 50 फीट ऊंचा पेड़, बस्ती वासियों ने किया रोड जाम

धरने की तैयारियों और शहर में बढ़ते अपराध की समीक्षा

बैठक में यह कहा गया कि दिनदहाड़े महिलाओं की चैन लूट, घरों में चोरी, ट्रैफिक वसूली, और अपराधियों का खुलेआम घूमना शहर के लिए गंभीर समस्या बन गई है. साथ ही ब्राउन शुगर, स्मैक, और अवैध शराब के ठिकानों के बढ़ते कारोबार से आम जनता की सुरक्षा खतरे में पड़ गई है. साइबर क्राइम के मामलों में भी वृद्धि हो रही है, जिससे नागरिकों में असुरक्षा की भावना पैदा हो गई है. सभी पदाधिकारियों ने एकजुट होकर यह निर्णय लिया कि 22 मई को सैकड़ों कार्यकर्ता अपने-अपने थाना क्षेत्र से उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन करेंगे.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : 1.84 करोड़ रुपए की सड़क निर्माण योजना का विधायक मंगल कालिंदी ने किया शिलान्यास

कार्यकर्ताओं के एकजुट होने और धरने में भाग लेने की घोषणा

धरने में जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, महानगर अध्यक्ष अजय कुमार, जिला उपाध्यक्ष एम चंद्रशेखर राव, अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजेश प्रसाद, और अन्य प्रमुख नेता सहित सैकड़ों कार्यकर्ता भाग लेंगे. वे उपायुक्त कार्यालय के घेराव के अलावा और कोई विकल्प नहीं समझते हैं, और यह सुनिश्चित करेंगे कि शहर की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर गंभीर कार्रवाई हो. इस धरने से शहर के नागरिकों की समस्याओं को लेकर सरकार का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की जाएगी.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version