फतेह लाइव, रिपोर्टर।
ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फ़ेडरेशन के पूर्वी भारत अध्यक्ष सतनाम सिंह गंभीर ने केंद्र सरकार एवं किसानो के बीच बन रही टकराव की स्थिति पर गहरी चिंता जताई है उन्होंने कहा की किसानो और पंजाब के नवजवानों पर हरियाणा सरकार द्वारा केंद्र सरकार के इशारे पर किए जा रहे जुल्म के कारण सैकड़ों किसान गंभीर रूप से ज़ख़्मी हो गए है जिसकी फ़ेडरेशन कड़े शब्दों में निंदा करती है उन्होंने कहा की केंद्र सरकार अपने ही देश के किसानो के साथ दुश्मनों जैसा बर्ताव कर रही है।
उन्होंने कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा को ट्वीट कर बिना देर किए किसानो की माँगो को मानने की अपील की । माँगो गुरुद्वारा के पूर्व अध्यक्ष इंदर सिंह इंदर ने कहा की फ़ेडरेशन ने हमेशा किसानो की माँगो का समर्थन किया है और किसानो के हक़ के लिए हमेशा संघर्ष किया है किसानो की माँगो का पुरज़ोर समर्थन करते है । सतनाम सिंह गंभीर ने कहा की हर किसी को अपनी माँगो को लेकर शांतिपूर्ण तरीक़े से प्रदर्शन करने का अधिकार है इस अधिकार को कोई भी राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा कुचला नही जा सकता।