- नशाखोरी, चोरी, छेड़खानी जैसी घटनाओं पर जताई चिंता, पुलिस को सौंपा गया ज्ञापन
फतेह लाइव, रिपोर्टर
जनता दल (यूनाइटेड) बिरसानगर थाना अध्यक्ष शंकर कर्मकार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने बिरसानगर थाना प्रभारी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में क्षेत्र में दिन-ब-दिन बढ़ रही नशाखोरी, चोरी, लूट, छिनतई और महिलाओं से छेड़खानी जैसी घटनाओं पर कड़ी नाराजगी जाहिर की गई. प्रतिनिधिमंडल में जद (यू) के जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव समेत कई वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल थे. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में नशा कारोबार तेजी से बढ़ रहा है और युवाओं का भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है. इसके साथ ही अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं जबकि पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : संपर्क–समस्या–समाधान अभियान चलाकर जनता की आवाज बनी जद (यू), संकोसाई में किया जनसमस्याओं का दौरा
बिरसानगर में कानून व्यवस्था चरमराई, जद (यू) ने पुलिस को चेताया
नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो जनता दल (यू) आंदोलन करने को मजबूर होगा. प्रतिनिधिमंडल ने स्थानीय थाना प्रभारी से अपराध नियंत्रण को लेकर त्वरित कदम उठाने की मांग की. इस अवसर पर जद (यू) के प्रकाश कोया, मंजू सिंह, जितेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, राहुल सिन्हा, सरस्वती खामरी, सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे. नेताओं ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई ही क्षेत्र में शांति ला सकती है. महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी गहरी चिंता जाहिर की गई और महिला अपराध पर त्वरित कार्रवाई की मांग की गई.