फतेह लाइव, रिपोर्टर.






































टाटा स्टील के हॉट स्ट्रिप मिल के जेडीसी के द्वारा डिमना स्थित फ्लोरिडा ओल्ड एज होम मे C S R के तहत अपनी सामाजिक जिम्मेदारियां को निभाते हुए कंबल वितरण और जरूरतमंद सामानों का वितरण किया गया। इस दौरान ओल्ड एज होम की बुजुर्ग महिलाओं के साथ समय बिताकर उनकी भावनाओं और उनकी समस्याओं को जानने का एक सफल प्रयास हॉट स्ट्रिप मिल के जेडीसी के द्वारा किया गया.
जेडीसी की टीम से ओल्ड एज होम की महिलाओं ने मिलकर काफी अच्छा और सहज महसूस किया और भविष्य में भी उन्हें इस तरह के कार्य और यहां आते रहने के लिए महिलाओं द्वारा विशेष आग्रह किया गया. जेडीसी की टीम के द्वारा समय-समय पर यहां आकर उन लोगों के बीच समय व्यतीत करना और उनके जरूर तो की सामग्रियां वितरित करने का प्रयास करने की बात कही गई. जेडीसी की टीम में फिनिशिंग इन शिपिंग के हेड विजेंद्र चौधरी, मैकेनिकल के हेड अनुज कुमार, मैनेजर रोजलीन आचार्य, HSM टेक्निकल सर्विसेज के कमेटी मेंबर अमित सिंह, क्रेन ग्रुप के कमेटी मेंबर निरंजन महापात्रा, आलोक सिंह समेत अन्य कर्मचारी प्रमुख रूप से शामिल हुए.