• जदयू जिलाध्यक्ष ने कांग्रेस नेता पर साधा निशाना, विचारधारा बदलने का लगाया आरोप

फतेह लाइव, रिपोर्टर

झारखंड के पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर जनता दल (यूनाइटेड) के पूर्वी सिंहभूम जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने एक प्रेस बयान जारी कर कहा कि बन्ना गुप्ता संघ के बारे में कुछ भी बोलने से पहले आरएसएस की शाखाओं में शामिल होकर उसके त्याग, तपस्या और सेवा को समझें. श्रीवास्तव ने कहा कि बन्ना गुप्ता ने कांग्रेस के अहमदाबाद अधिवेशन में अपने आकाओं को खुश करने के लिए संघ पर झूठे और घृणित आरोप लगाए, जो निंदनीय है.

इसे भी पढ़ें Giridih : देवरी में मां जगदम्बे की प्रतिमा विसर्जन में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब

बयानबाजी से पहले समझें संघ का योगदान सुबोध श्रीवास्तव

जदयू नेता ने बन्ना गुप्ता को ‘राजनीतिक कलाकार’ बताते हुए कहा कि वे स्वार्थ अनुसार दल और विचारधारा बदलने में माहिर हैं. श्रीवास्तव ने कहा कि बन्ना गुप्ता कभी कट्टर हिंदू तो कभी अल्पसंख्यकों के पक्षधर बन जाते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि हर चुनाव में गुप्ता विशेष समुदायों को लुभाने के लिए सनातन संस्कृति और हिंदू धर्म के खिलाफ बयानबाजी करते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि गुप्ता को खुद के चरित्र का आत्मनिरीक्षण करना चाहिए.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : जिला सभागार में समाहरणालय संवर्ग संघ द्वारा एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन

बन्ना गुप्ता विचारधारा बदलने में माहिर’ – जदयू जिलाध्यक्ष का आरोप

श्रीवास्तव ने आगे कहा कि जिस तरह से बन्ना गुप्ता कांग्रेस नेत्री सोनिया गांधी को त्याग की मूर्ति कहते हैं, उन्हें आरएसएस के करोड़ों स्वयंसेवकों का राष्ट्रप्रेम और त्याग भी देखना चाहिए. उन्होंने मांग की कि बन्ना गुप्ता अपने बयान के लिए संघ परिवार से सार्वजनिक रूप से क्षमायाचना करें. उन्होंने यह भी चेताया कि अगर भविष्य में ऐसे बयान दोहराए गए, तो जनता दल (यूनाइटेड) इसका तीव्र विरोध करेगा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version