• चैती दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में हर्षोल्लास से मनाया गया नवरात्र महोत्सव,
  • धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मोहा मन

फतेह लाइव, रिपोर्टर

देवरी थाना मोड़ स्थित सार्वजनिक चैती दुर्गा पूजा समिति के सौजन्य से आयोजित चैत्र नवरात्र महोत्सव में श्रद्धा और उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिला. पूजा के नौ दिनों तक मंदिर परिसर में रामायण कथा का प्रोजेक्टर पर प्रसारण किया गया, जिसने भक्तों को धार्मिक भावनाओं से ओत-प्रोत कर दिया. इस दौरान प्रसिद्ध बबलू डांस ग्रुप द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गई, जिसमें दिलीप जोकर और मदन जोकर की हास्य कला ने दर्शकों को हंसते-हंसते लोटपोट कर दिया. वहीं कलाकारों की नृत्य प्रस्तुति ने माहौल को पूरी तरह से मनोरंजनमय बना दिया.

इसे भी पढ़ें Giridih : एनएसयूआई ने वृद्धा आश्रम में मनाया 55वां स्थापना दिवस

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में बबलू, कन्हैया व सागर डांसर ने बिखेरा जलवा

बबलू डांस ग्रुप के कलाकारों ने अपनी नृत्य प्रतिभा से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. भोजपुरी संगीत पर शानदार नृत्य प्रस्तुति देते हुए बबलू, कन्हैया और सागर डांसर ने थाना मोड़ की पावन भूमि पर सांस्कृतिक रंग बिखेर दिए. दर्शकों ने रातभर झूमकर इस आयोजन का आनंद लिया. वहीं, कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में देवरी थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू, जिला परिषद सदस्य विनय कुमार शर्मा, पूजा समिति के अध्यक्ष फुलचंद हाजरा, सचिव सुखदेव हाजरा समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे. इनके साथ पुलिस बल, मीडिया कर्मी और युवा स्वयंसेवकों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

इसे भी पढ़ें Giridih : जमुआ में चावल से भरे गोदाम पर एसडीएम की छापेमारी, गोदाम सील, ट्रक जब्त

घसकरीडीह तालाब में विसर्जित हुई मां जगदम्बे की प्रतिमा, नम आंखों से दी विदाई

विजयादशमी के दिन मां जगदम्बे की प्रतिमा का विसर्जन घसकरीडीह के बुढ़वा तालाब में विधिपूर्वक किया गया. इस विसर्जन में करीब 20 हजार श्रद्धालु शामिल हुए और नम आंखों से मां को विदाई दी. श्रद्धालुओं ने मां से पुनः अगले वर्ष पधारने की कामना करते हुए पूजा महोत्सव को यादगार बना दिया. इस सफल आयोजन में चन्दन हाजरा, अजय हाजरा, मनोज हाजरा, गुड्डू विश्वकर्मा, किशोर राम दास सहित दर्जनों लोगों का विशेष योगदान रहा, जिन्होंने समर्पित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version