• खोरीमहुआ एसडीएम अनिमेष रंजन की कार्रवाई, 150 बोरे चावल जब्त, अनियमितता की जांच शुरू

फतेह लाइव, रिपोर्टर

गिरिडीह जिले के जमुआ प्रखंड अंतर्गत हीरोडीह थाना क्षेत्र के रतनपूरा गांव में एक चावल से भरे गोदाम पर एसडीएम अनिमेष रंजन ने छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई की. गुप्त सूचना के आधार पर पहुंची टीम ने गोदाम की तलाशी ली, जहां चावल के 150 प्लास्टिक के बोरे बरामद किए गए. गोदाम में चावल के साथ-साथ भूसा और धान के बोरे भी मौजूद थे. चावल को जानबूझकर भूसे और धान के बोरों के पीछे छिपा कर रखा गया था. कार्रवाई के दौरान गोदाम के बाहर खड़े एक ट्रक को भी जब्त किया गया, जिसमें चावल लदा हुआ था.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : हिंद एकता संस्था ने रामनवमी पर शांतिपूर्ण व्यवस्था के लिए दो थाना प्रभारियों को किया सम्मानित

एफसीआई से जुड़े होने की हो रही जांच, बंगाल नंबर का ट्रक भी जब्त

एसडीएम ने तत्काल गोदाम को सील कर दिया है और जांच के आदेश दिए हैं कि बरामद चावल के बोरे सरकारी एजेंसी एफसीआई के हैं या किसी निजी व्यापारी के. जब्त ट्रक का रजिस्ट्रेशन नंबर बंगाल से जुड़ा हुआ पाया गया है, जिससे मामला और गंभीर हो गया है. फिलहाल अधिकारियों की टीम दस्तावेजों की जांच कर रही है, ताकि चावल की आपूर्ति और गोदाम मालिक की भूमिका स्पष्ट हो सके.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version