फतेह लाइव, रिपोर्टर.
झारखंड एटीएस की टीम ने राज्य भर में 14 जगहों पर छापेमारी की है। इसमें अलकायदा इंडियन सबकॉन्टिनेंट (AQIS) आतंकी संगठन के सात आतंकियों को गिरफ्तार किया है। एटीएस की टीम ने लोहरदगा ज़िले के कुडू थाना क्षेत्र के हेंजला से एक आतंकी को दो हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़े : BREAKING : लापता ट्रेनी पायलट का शव मिलने से सनसनी, कैप्टन और विमान की तलाश में उतरी वायुसेना की टीम
वहीं हजारीबाग के पेलावल समेत अन्य जिलों में 14 जगहों पर छापेमारी कर सात आतंकियों को गिरफ्तार किया है। हालांकि इस कार्रवाई की एटीएस की ओर आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। जल्द एटीएस इस मामले में खुलासा कर सकती है।
हालांकि लोहरदगा से एक आतंकी की गिरफ्तारी की पुष्टि पुलिस ने की है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्रद्धा केरकेट्टा ने कहा है कि एटीएस की टीम ने कुडू थाना क्षेत्र के हेंजला से एक आतंकी को गिरफ्तार किया है। फिलहाल इस बारे में इससे ज्यादा कुछ नहीं बताया जा सकता है। हजारीबाग से एक, लोहरदगा से एक रांची जिला के इटकी, चान्हो आदि क्षेत्र से पांच गिरफ्तारियां हैं।