फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जैसा कि लोग यह उम्मीद कर रहे थे, कुणाल षाड़ंगी ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से भी रविवार इस्तीफा देकर सबको चौका दिया. उन्होंने अपने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपना इस्तीफा पोस्ट किया है. बता दें कि 19 मई को उन्होंने प्रदेश भाजपा प्रवक्ता के पद से इस्तीफा दे दिया था और संकेत दे दिए थे कि उनकी बातों पर ध्यान नहीं दिया जाएगा, तो आगे ऐसे कदम उठाए जा सकते हैं.
यह भी पढ़े : Potaka : विधायक संजीव सरदार ने किया सिंचाई नाला निर्माण का शिलान्यास
कुणाल ने अपने इस्तीफे में भाजपा की अंदरुनी हालत का जिक्र किया है कि कैसे अब इस पार्टी में रहकर जनता के हित में कार्य करना मुश्किल हो चला है. जब कुणाल ने प्रवक्ता के पद से इस्तीफा दिया था, तब पार्टी के पदाधिकारियों पर उनकी उपेक्षा का आरोप लगाया था. यह बात विधानसभा चुनाव के पहले की है, हालांकि उस वक्त कुणाल के जेएमएम में जाने की भी खबर उड़ी थी. अब देखने वाली बात होगी कि कुणाल किस पार्टी का दामन थामते हैं.