यह धर्म युद्ध है, आतंकवाद को जन्म देने और पालने वालों को अब अंजाम भुगतना ज़रूरी
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
दिल्ली में आयोजित सर्वदलीय बैठक में सभी प्रमुख राजनीतिक दलों द्वारा आतंकवाद के विरुद्ध भारतीय सेना और सरकार के साथ खड़े होने के संकल्प का स्वागत करते हुए, झारखंड भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले ने तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “अब वक्त आ गया है कि आतंकवाद के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ी जाए. यह धर्म युद्ध है, और आतंक को पालने-पोसने वालों को अब उनके अंजाम तक पहुंचाना जरूरी है.”
यह भी पढ़े : Dhanbad : बीआईटी सिंदरी में “स्मार्ट और सतत विनिर्माण” पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का चौथा दिन संपन्न
काले ने कहा कि ऑपरेशन ‘सिंदूर’ केवल सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि यह भारत की संप्रभुता और राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति उसकी अडिग प्रतिबद्धता का स्पष्ट प्रतीक है. उन्होंने कहा, “इस सर्जिकल स्ट्राइक ने एक बार फिर सिद्ध कर दिया है कि भारत आतंक के खिलाफ किसी प्रकार का समझौता नहीं करेगा. भारतीय सेना की यह वीरता, शौर्य और अदम्य साहस को हम सभी का नमन.” उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि उनका सशक्त नेतृत्व देश को आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की दिशा में निरंतर आगे बढ़ा रहा है.
काले ने सर्वदलीय बैठक की भी भूरि-भूरि प्रशंसा की, जिसमें सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने एक स्वर में आतंकवाद के विरुद्ध देश की जांबाज़ सेना और सरकार के हर कदम में पूरी ताक़त के साथ खड़े होने का संकल्प लिया. उन्होंने कहा, “यह राष्ट्रीय एकता और राजनीतिक परिपक्वता का प्रमाण है कि हम सब एकजुट होकर देश की संप्रभुता, सुरक्षा और शांति के पक्ष में खड़े हैं.” अंत में काले ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे सेना और सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा के लिए खड़े रहें, और किसी भी उत्पन्न परिस्थिति से निपटने हेतु एक जागरूक नागरिक होने के नाते स्वयं व अन्य को तैयार रहने की प्रेरणा दें.