फतेह लाइव, रिपोर्टर.

चंपाई सोरेन ने झामुमो की प्राथमिक सदस्यता और सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. वह 30 अगस्त को भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की उम्मीद है .सोरेन के इस कदम से झारखंड की सियासत में खलबली मच गई है . उन्होंने अपना इस्तीफा पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन को लिखा है. उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि वर्तमान कार्यशैली एवं नीतियों से विक्षुब्ध होकर पार्टी छोड़ने को विवश हो गये है.

अत्यंत ही दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि आपके मार्गदर्शन में जिस पार्टी का सपना हम जैसे कार्यकर्ताओं ने देखा था एवं जिसके लिए हम लोगों ने जंगल, पहाड़ों और गांवों की खाक छानी थी, आज पार्टी अपनी उस दिशा से भटक चुकी है. सोरेन के बीजेपी में शामिल होने की घोषणा के बाद, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी को दिल्ली बुलाया गया ह। यह कदम झारखंड की राजनीति में एक बड़ा बदलाव हो सकता है।

यह भी पढ़े : Jamshedpur : डॉ. अजय कुमार के कारण अर्जुन मुंडा का सच सामने आया- राजा सिंह राजपूत

 

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version