फतेह लाइव, रिपोर्टर.
झारखंड की डीजीपी तदाशा मिश्रा रविवार को जमशेदपुर पहुंचीं. वह बिष्टुपुर के कारोबारी देवांग गांधी के बेटे कैरव गांधी के अपहरण मामले की समीक्षा के लिए शहर आई हैं. डीजीपी के शहर पहुंचते ही पुलिस महकमे में हलचल तेज हो गई. डीजीपी ने सबसे पहले उस स्थान का निरीक्षण किया, जहां से कैरव गांधी का अपहरण किया गया था.
घटनास्थल पर उन्होंने जांच से जुड़े बिंदुओं की जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इसके बाद डीजीपी एसएसपी आवास पहुंचीं, जहां पुलिस अधिकारियों के साथ हाई लेवल मीटिंग की जा रही है. मीटिंग में एसएसपी पीयूष पांडेय, सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग के अलावा सभी डीएसपी और संबंधित थानों के थाना प्रभारी मौजूद रहें. बैठक में अब तक की जांच प्रगति, संभावित सुराग और आगे की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई. उन्होंने वारी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
