फतेह लाइव, रिपोर्टर.

एक ही जिले में तीन साल या उससे अधिक समय से पदस्थापित पुलिस व‌ प्रशासनिक अधिकारियों को चुनाव आयोग ने 20 अगस्त तक हटाने का निर्देश दे दिया है.इससे पहले ऐसा ही आदेश इसी वर्ष हुए लोकसभा चुनाव में भी दिया गया था.भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से झारखंड सरकार को पत्र का हवाला देते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के.रवि कुमार ने राज्य के मुख्य सचिव को चुनाव आयोग के निर्देश से अवगत कराया है.साथ ही सभी जिला के विभिन्न विभागों के उच्च अधिकारियों को भी पत्र के माध्यम से सूचित किया जा चुका है. इस पत्र में निर्वाचन कार्य से सीधे जुड़े पदाधिकारियों को छोड़ उन सभी अधिकारियों का तबादला करते हुए आयोग को सूचित करने का निर्देश है जो तीन वर्षों से एक ही जिले में जमे हुए हैं.हालांकि चुनाव आयोग के इस आदेश के जारी होने से पहले ही राज्य में विभिन्न विभागों में ट्रांसफर पोस्टिंग शुरू हो चुकी है.

यह भी पढ़े : Ranchi Divison : ऑपरेशन “सतर्क” के तहत 12 शराब की बोतलें आरपीएफ ने जब्त की

हालांकि तीन-चार माह पूर्व भी लोकसभा चुनाव के पहले झारखंड में ताबड़तोड़ तबादले किए गए थे जो कि चर्चा का विषय बन गए थे.इस पर फतेह लाईव ने उन पदाधिकारियों के नाम का खुलासा भी किया था जो एक ही जोन या जिला में घूम फिर कर आ धमकते हैं.खासकर पुलिस विभाग में सेटिंग-गेटिंग से हो रही ट्रांसफर-पोस्टिंग पर हमने सवाल उठाए थे.बीते लोकसभा चुनाव में एक लोकसभा क्षेत्र से दूसरे लोकसभा क्षेत्र में ट्रांसफर-पोस्टिंग के दौरान कुछ पुलिस पदाधिकारी कोल्हान प्रमंडल में ही अगल-बगल के जिलों में पदस्थापित कर दिए गए थे.

इस पर एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने अपना नाम न‌ छापने की शर्त पर बताया था कि एक जोन से दूसरे जोन में ट्रांसफर होने चाहिए जिससे पोस्टिंग में पारदर्शिता बनी रहती है. 1994 बैच के एक इंस्पेक्टर ट्रांसफर पोस्टिंग पर काफी सुर्खियां बटोरने लगे थे जो कि मुख्यालय में बैठकर ताबड़तोड़ लायजनिंग कर रहे थे.विशेषकर उनकी कृपा अपने बैचमेट साथियों पर बनी हुई थी और पोस्टिंग में जमकर खेला करने पर न सिर्फ चर्चा चारों तरफ हुई बल्कि सरकार की भद्द पिट गई थी.विपक्ष ने भी विधानसभा में ट्रांसफर पोस्टिंग पर सवाल दागे थे.

इधर झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को पूरा होना है और चुनाव आयोग झारखंड के अलावा हरियाणा,महाराष्ट्र एवं जम्मू कश्मीर में भी एक साथ विधानसभा चुनाव कराने की तैयारी में जुटा है.3 नवंबर को हरियाणा और 26 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल पूरा हो रहा है.इसी वर्ष जम्मू कश्मीर में भी चुनाव होने हैं इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि चार राज्यों में एक साथ एक ही महिने में दो-तीन चरणों में चुनाव कराएं जा सकते हैं.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version