फतेह लाइव, रिपोर्टर.
चंपाई सरकार के मंत्रिमंडल का आज पूर्णतः गठन हो गया और नए-पुराने चेहरों को मिला कर कुल 8 मंत्रियों ने न सिर्फ शपथग्रहण की बल्कि उनके बीच विभागों का भी बंटवारा हो गया.राजभवन में शपथग्रहण समारोह के बीच ही कांग्रेसी विधायकों की नाराज़गी के कारण 12वें मंत्री बैद्यनाथ राम का नाम काटना पड़ा और 9 की जगह सिर्फ 8 विधायक ही मंत्री की शपथ ले पाए.
इस बीच खबर आ रही है कि मंत्री पद की लालसा रखने वाले कांग्रेस के 12 विधायक नाराज चल रहे हैं.इन विधायकों ने अब दिल्ली जाने का मन बना लिया है जहां वे आलाकमान से अपनी बात रखेंगे.बताया जा रहा है कि शपथग्रहण से पहले ही विधायकों ने जब सुना की कांग्रेस से कोई नया चेहरा नहीं दिया जा रहा है तो बवाल मच गया.
अंबा प्रसाद और इरफान अंसारी ने खुल कर कहा कि जब झामुमो अपना मंत्री बदल सकता है तो कांग्रेस क्यों नहीं.कुछ विधायकों ने तो यह भी आरोप लगाया कि मंत्री उनका फोन तक नहीं उठाते.नाराज विधायकों को झारखंड के प्रभारी गुलाम मीर और प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने मान-मनौव्वल कर किसी तरह शपथग्रहण समारोह में ले आए लेकिन वहां भी विधायकों की नाराज़गी खुलकर सामने आई. शपथग्रहण के बाद मीडिया से बात करते अंबा प्रसाद और इरफान अंसारी ने आलाकमान से शिकायत करने की बात कही है.
12वें मंत्री के रूप में मीडिया पर दिन भर सुर्खियां बटोरने वाले विधायक बैद्यनाथ राम ने पार्टी को दो दिन का अल्टिमेटम देते हुए कहा कि यह घोर अपमान है.
मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के 11 सदस्यीय मंत्रिमंडल में ऐसे हुआ विभागों का बंटवारा
चंपाई सोरेन – कार्मिक,प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग,गृह कार्य विभाग मंत्रीमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग सहित वैसे सारे विभाग जो अन्य मंत्रियों को आवंटित नहीं हुए.
आलमगीर आलम – ग्रामीण विकास विभाग,ग्रामीण कार्य विभाग, पंचायती राज विभाग
सत्यानंद भोक्ता – श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास, उद्योग विभाग
रामेश्वर उरांव – वित्त विभाग,योजना एवं विकास विभाग,वाणिज्य कर विभाग, खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग
दीपक बिरुआ – अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति एवं पिछला वर्ग कल्याण विभाग, परिवहन विभाग
बन्ना गुप्ता – स्वास्थ चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग
बादल – कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग
मिथलेश ठाकुर – पेयजल एवं स्वक्षता विभाग,उत्पाद एवं मद्यनिषेध विभाग
बसंत सोरेन – पथ निर्माण विभाग,भवन निर्माण विभाग,जल संसाधन विभाग
हफिजूल हसन – अल्पसंख्यक कल्याण विभाग,निबंधन विभाग, पर्यटन, कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग
बेबी देवी – महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग
प्रदेश अध्यक्ष के आवास पर जुटे 12 विधायक, नाराज विधायकों की बैठक जारी
मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण के बाद राजभवन से नाराज विधायक सीधे प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के आवास पर जुटे हैं. इन नाराज विधायकों में शिल्पी नेहा तिर्की, राजेश कच्छप, अनूप सिंह, अंबा प्रसाद, इरफान अंसारी, दीपिका पांडेय सिंह, उमाशंकर अकेला, विल्सन कोंगाड़ी, भूषण बाड़ा सहित कई नेता शामिल हैं.