संसद और विस सत्र में पूछिए कि सुरक्षा-सम्मान योजनाएं कहां खो गई- प्रीतम भाटिया

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर में मजदूर दिवस पर ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन का एक दिवसीय पत्रकार सम्मेलन बिष्टुपुर के तुलसी भवन में आयोजित किया गया.तीन सत्र में चले इस सम्मेलन के प्रथम सत्र की शुरुआत ऐसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव प्रीतम सिंह भाटिया,बिहार-झारखंड सह प्रभारी शंकर गुप्ता,बंगाल प्रभारी अरूप मजूमदार,झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सियाराम शरण सिंह,प्रदेश महासचिव शिरोमणि यादव और प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष प्रविंद पांडेय ने संयुक्त रूप से साईं बाबा की तस्वीर के आगे दीप जलाकर की.

लातेहार के पत्रकारों द्वारा संयुक्त रूप से ऐसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव प्रीतम सिंह भाटिया को माता की तस्वीर भेंटकर सम्मानित किया गया

जमशेदपुर में झारखंड के पत्रकारों ने किया उलगुलान, सरकार पर बरसे

प्रथम सत्र के उद्घाटन के बाद ऐसोसिएशन के पदाधिकारियों को मंचासिन कर पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया.कार्यक्रम की शुरुआत ऐसोसिएशन के जनसंपर्क पदाधिकारी अमित दत्ता के मंच संचालन से हुई जिसमें उन्होंने पत्रकारों की सुरक्षा और सम्मान हेतु संगठन द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी दी.कार्यक्रम में बतौर सम्मानित अतिथि उपस्थित बिहार झारखंड प्रभारी शंकर गुप्ता ने अपने विचार व्यक्त करते हुए वर्तमान पत्रकारिता के दौर में संगठन की कार्यशैली और एकजुटता पर प्रकाश डाला.

यह भी पढ़े : Potka : सीईओ निकिता बाला के निर्देश पर पुलिस बल की तैनाती के साथ तितलिंग पहाड़ी तक पहुंचने के रास्ते की हुई मापी

बतौर सम्मानित अतिथि ऐसोसिएशन के बंगाल प्रभारी अरूप मजूमदार ने कहा कि बंगाल में संगठन विस्तार के लिए समर्पित पत्रकारों की टीम तैयार की जा रही है.उन्होने कहा कि बंगाल हमारे पड़ोस का राज्य है जहां झारखंड से ज्यादा सम्मान पत्रकार साथियों को मिल रहा है.उन्होने कहा कि संगठन की पहचान मुसीबत में होती है और इस दौर से मैं भी गुजरा हूं जब ऐसोसिएशन के साथियों ने एक दुर्घटना में मेरा दिन-रात साथ दिया.

‌ बतौर विशिष्ट अतिथि ऐसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सियाराम शरण सिंह ने कहा कि पत्रकार सुरक्षा कानून के लिए सभी को एकजुट होकर आंदोलन करने की जरूरत है और वर्तमान में पत्रकारों को गुटबाजी से फुर्सत नहीं है.वे बोले हम जितना ज्यादा बंटेंगे उतना मूलभूत सुविधाओं से छटे रहेंगे.

बतौर विशिष्ट अतिथि ऐसोसिएशन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष प्रविंद पांडेय,प्रदेश महासचिव शिरोमणि यादव,प्रदेश प्रवक्ता अवधेश सिंह, प्रदेश प्रवक्ता दशरथ महतो और समाजसेवी पत्रकार अन्नी अमृता ने भी वर्तमान दौर की पत्रकारिता और परिस्थितियों में पत्रकारों की साख व सुरक्षा पर अपने विचार रखे. बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित ऐसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव प्रीतम सिंह भाटिया ने कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा और सम्मान के लिए पत्रकारों की साख और संगठनों की मजबूती भी जरूरी है.उन्होने कहा कि झारखंड में 15 सालों से सुरक्षा कानून की मांग हो रही है लेकिन इसमें सरकार केवल अब तक एक ही घोषणा कर पाई है जो फाईलों में दबी हुई है.उन्होने कहा कि झारखंड सरकार द्वारा पत्रकार सम्मान सुरक्षा योजना 2022 को केवल फाईलों में लागू किया गया है जिस पर विधानसभा में आज तक एक भी विधायक सवाल नहीं पूछ पाते हैं आखिर क्यों?

वे बोले कोई नहीं चाहता कि पत्रकार सुरक्षा कानून लागू हो और पत्रकार मजबूत हो क्यों कि भ्रष्टाचार की पोल खोल अभियान धीमी गति पर रहे और बंदरबांट चलता रहे.उन्होने कहा कि न संसद में और न विधानसभा में पत्रकारों की सुरक्षा पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं तो फिर वर्तमान पत्रकारिता तो चुनौतियां से भरी रहेगी ही.

सम्मानित हुए दर्जनों पत्रकार और समाजसेवी संगठन

कार्यक्रम के द्वितीय सत्र की शुरुआत भोजनावकाश के पश्चात संध्या 4.00 बजे हुई जहां बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सह विधायक सरयू राय पहुंचे. उन्होने अपने संबोधन में पत्रकारों की सुरक्षा और संवर्द्धन पर बल दिया.वे बोले पत्रकार विशेष अभियान के तहत दबे हुए मुद्दे पर काम करते हैं ऐसे में उन्हें विशेष सुविधा और सुरक्षा मिलनी चाहिए. उन्होने कहा कि पत्रकार सम्मान सुरक्षा योजना 2022 पर मेरा प्रयास होगा कि सरकार का ध्यान इस ओर ला सकूं.वे बोले आज देश भर में राज्य और केंद्र सरकार की सैकड़ों योजनाएं चल रही हैं लेकिन सबकी जानकारी रखना मुश्किल है.

द्वितीय सत्र के समापन के पूर्व सरयू राय और प्रीतम भाटिया के हाथों पत्रकार हित में कार्यरत पत्रकार अरूप मजूमदार, शंकर गुप्ता, सियाराम शरण सिंह,अमित दत्ता, अजय महतो, दशरथ प्रधान, राकेश चंदन, मोहम्मद इब्राहिम, मोहम्मद सईद, रौशन गुप्ता, अरूण मांझी, संतोष साहू, दशरथ महतो, शिरोमणी यादव, अभय पल्लिवार, अभिजीत सेन, नागेंद्र कुमार, मिथलेश तिवारी, सुमन मोदक, दीपक महतो, सत्यम जयसवाल, राजेश सिंह,नेपाल महतो, कुणाल शांतनु, शिवम् गोस्वामी, मोहिनी सिंह (दिवंगत सुदेश कुमार की पत्नी) सहित कई पत्रकार सम्मानित हुए.

वहीं समाजसेवा के क्षेत्र में विशेष योगदान समेत पत्रकारों के हित कार्यरत रहने के लिए अन्नी अमृता और सुनील आनंद को सम्मानित किया गया.मौके पर दर्जन समाजसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों और समाजसेवा में विशिष्ट योगदान के लिए कोल्हान के तीनों जिलों से आए हुए गणमान्य सम्मानित किए गए. द्वितीय सत्र के समापन के पश्चात पत्रकार सिद्धनाथ दूबे और विनोद त्रिवेदी समेत वर्ष 2025 में दिवंगत हुए पत्रकार साथियों के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया.

तीसरे सत्र में आशीष सत्ता ने साईं भजनों की पर झुमाया

अंतिम और तीसरे सत्र में साईं भजन संध्या का आयोजन साईं मानवसेवा ट्रस्ट द्वारा किया गया जिसमें भजन कलाकार आशीष सत्ता द्वारा बाबा की आरती के पश्चात एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किए गए.कार्यक्रम का समापन रात्रि 10.00 बजे बाबा की आरती के साथ हुआ जहां साईं भक्तों के लिए भोग-प्रसाद की भी उत्तम व्यवस्था ट्रस्ट द्वारा की गई.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version